RBSE 5th and 8th Board परिणाम जल्द घोषित होगा। इस तारीक को आएगा परिणाम । रिजल्ट देखे

Rajasthan Board 5th and 8th Result 2022: 

5वीं और 8वीं Board की परीक्षा RBSE /  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा 17 May को परीक्षा का आखरी पेपर था . इसी तारीक तक परीक्षाए  चली थी। कुछ ही दिनों में RBSE के द्वारा Result की तारीक की घोषणा होने वाली है।

RBSE Result 5th and 8th Board class Result 2022:

RBSE OR Rajasthan Board of Secondary Education के द्वारा कक्षा 5th and 8th का परिणाम बहुत जल्दी घोषित होगा।
सोशल मीडिया पर चल रही रिजल्ट की खबरों से पता चलता है कक्षा 5 और 8 का परिणाम मई के अंत तक 31 मई तक आने की संभावना है इससे पहले या 25 मई बताया जा रहा था किंतु सरकार का कोई भी सूचना न मिलने के कारण परिणाम में देरी हो सकती है और यह मई के अंत तक आ सकता है।
जिस छात्र ने कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षा अभी-अभी मई में दी है वह सरकार की बनाई गई ऑफिशियल वेबसाइट जो रिजल्ट के लिए बनी हुई है वहां जाकर आप रिजल्ट देख पाएंगे 👇👇
1.rajeduboard.rajasthan.gov.in 2.rajresults.nic.in

राजस्थान सरकार ने पांचवी और आठवीं बोर्ड की परीक्षाए को 17 तारीख तक समाप्त कर दिया गया था RBSE कक्षा 5 और 8 की परीक्षा में करीब 25 लाख के छात्र-छात्रा उपस्थित थे इन सभी छात्रों का भविष्य एव निराश ना करने के उद्देश्य को देखते हुए सरकार इनका परिणाम जल्द घोषित करेगा। सरकार ने इससे पहले यह भी घोषित किया था कि परीक्षा का परिणाम 25 मई तक तैयार हो जाएगा। इस ख़बर में आरबीएसई आठवीं और पांचवी बोर्ड की परीक्षा की कॉपियां चेक कर दी है। अब कंप्यूटर में अंकों की फीडिंग की जा रही है जा पर यह कहा गया था कि 24 मई तक अंक फीड हो जायेगा

Rajasthan Result 5th and 8th Class
RBSE Class 5th and 8th के रिजल्ट की घोषणा जल्द होने वाली है और इसकी जानकारी हम आप को समय पर देते रहेंगे आपको पता होगा कि अगले साल कोविड-19 और बढ़ती महामारी के कारण इन 5th and 8th Board Class की परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था इसके कारण सरकार ने इन सभी छात्र—छात्रा को अगली कक्षा में प्रमोट किया था जो अभी 9th के अध्यनरत है। ऐसे में आपको हमारी वेबसाइट पर समय-समय आते रहना है जिसमें हम अपनी पोस्ट Result Ko अपडेट करते रहते हैं।


RBSE Board 5th and 8th के नतीजे को कैसे देखें?-2022

• rajeduboard.rajasthan.gov.in और Rajresult.nic.in को बार बार देखना होगा ताकि आपको सभी जानकारी आपके नतीजे की मिल सके और परिणाम इन वेबसाइट में घोषित होगा।

•जो वेबसाइट आपको इस site में बार-बार दी गई है उसके मेन पेज में आपको Result का लिंक दिया जाएगा।

•समय की बचत के लिए आपको यह बता दिया जाता है कि पांचवी कक्षा के लिंग के लिए पांचवी कक्षा के छात्र क्लिक करें और आठवीं कक्षा की लिंक पर 8th कक्षा के छात्र click करें

•आपको बता दिया जाता है कि रिजल्ट निकालने का प्रोसेस सरकार ने बहुत छोटा कर लिया है इसमें आपको केवल रोल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी। जिसे आप रिजल्ट के लिंक में डालकर रिजल्ट को देख पाएंगे।

•रोल नंबर दर्ज करने के बाद आपके सामने रिजल्ट दिखेगा यदि आप रिजल्ट की फोटो कॉपी लेना चाहते हैं तो आपको प्रिंट बटन दिया जाएगा वहां click कर सकते हैं।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post