गर्मी के कारण लू लगना स्वाभाविक है पर अधिक गर्मी हो जाने के कारण शरीर में बहुत प्रकार की बीमारियां होती है और इससे हमारी मौत भी हो सकती है क्योंकि गर्मी से शरीर जलता है और खून सूख जाता है और लू से बचने के लिए कुछ उपचार का वर्णन आज मैंने इस आर्टिकल में किया है जैसे लू लगने पर उपचार
आज का ऐसा समय है जहां पर सभी को लू लग जाती है जिस को दूर करने के लिए लोग कई प्रकार के तरीकों को अपनाते हैं और इस चीज को दूर करने के लिए मैंने कुछ उपचार तरीके अपनाए है इसे जरूर देखें ।
लू लगने पर उपचार
1. एक बड़ा कच्चा आम उबालकर ठंडे पानी में रखें फिर उसका छिलका उतारकर गुदे को मथ ले और उसमें गुड,जीरा,धनिया, नमक और काली मिर्च मिलाकर पन्ना बनाकर पीए
2. लू से बुखार होने पर इमली के पत्ते पानी में उबालकर शरबत की तरह सेवन करें ।बुखार उतर जाएगा।
3. लू लगने पर प्याज के रस से कनपटीयो और छाती पर मालिश करें।
Post a Comment