लू लगने पर उपचार। loo lagne par upchar।Ayurvedic Tarika

गर्मी के कारण लू लगना स्वाभाविक है पर अधिक गर्मी हो जाने के कारण शरीर में बहुत प्रकार की बीमारियां होती है और इससे हमारी मौत भी हो सकती है क्योंकि गर्मी से शरीर जलता है और खून सूख जाता है और लू से बचने के लिए कुछ उपचार का वर्णन आज मैंने इस आर्टिकल में किया है जैसे लू लगने पर उपचार
आज का ऐसा समय है जहां पर सभी को लू लग जाती है जिस को दूर करने के लिए लोग कई प्रकार के तरीकों को अपनाते हैं और इस चीज को दूर करने के लिए मैंने कुछ उपचार तरीके अपनाए है इसे जरूर देखें ।

लू लगने पर उपचार

1. एक बड़ा कच्चा आम उबालकर ठंडे पानी में रखें फिर उसका छिलका उतारकर गुदे को मथ ले और उसमें गुड,जीरा,धनिया, नमक और काली मिर्च मिलाकर पन्ना बनाकर पीए

2. लू से बुखार होने पर इमली के पत्ते पानी में उबालकर शरबत की तरह सेवन करें ।बुखार उतर जाएगा।

3. लू लगने पर प्याज के रस से कनपटीयो और छाती पर मालिश करें।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post