पी. वी. सिंधु जन्म, बचपन एवं परिवार
[Childhood,Birth, Family]
पी. वी. सिंधु शुरूआती प्रशिक्षण एवं कोच [Training and Coach के बारे में] जाने-
पीवी सिंधु के पति
पी. वी. सिंधु के करियर की शुरवात [Career]
वर्ष 2009 जब वह कोलंबिया सब जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में नॅशनलिटी लेवल आयु (22) पर ब्रोंज मैडल जीता और मेड़लिष्ट रही और इस चैंपियनशिप के जितने के कारण वह थोड़ी प्रसीद भी हो गई
वर्ष 2010 में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता जो की ईरान में आयोजित था जीसका नाम ईरान फज्र इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज। सिल्वर मेडल जीतने के कारण उन्हें मेक्सिको में आयोजित जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी भाग लेने को मिल गया और वह फानलिस्ट तक पहुंच गही। उसके कारण वर्ष 2010 में वह उबर कप में वे इंडियन नेशनल टीम के मेंबर भी रही।
वर्ष 2012 -:
- 14 जून, 2012 हां एक बार वह एक बैडमिंटन प्रतियोगिता में हार गई थी। जर्मनी की Juliane SCHENK से इंडोनेशिया ओपन में। पर उन्होंने हार नहीं मानी।
- परन्तु7 जुलाई, 2012 में उन्होने एशिया यूथ अंडर 19 चैंपियनशिप के एक जापानी प्लेयर (Nozomi Okuhara) को हराया और उन्होंने चैंपियनशिप को जीत लिया।
- लंदन के एक खिलाड़ी (Li Xuerui) को हराकर सबको चौंका दिया जो प्रतियोगिता लंदन(2012) में चाइना मास्टर्स सुपर सीरीज टूर्नामेंट के नाम की प्रतियोगिता थी।
- इन सभी खेल के कारण वर्ष 2012 में उनकी रैंकिंग अच्छी हो गई उसके कारण व पूरे भारत में बैंडमिंटन महिला प्लेयर में 15 रैंक पर आ गई।
वर्ष 2013 -:
- पीवी सिंधु ने वर्ष 2013 में एक टेनिस खिलाड़ी को टकर दी जिसका नाम Wang Shixian था और उस को चैंपियनशिप में हराया और जिसके वूमेन सिंगल्स की मेडलिस्ट के पद आ गई और भारत में में अपना नाम रोशन किया। ऐसी कही वजह जिसके कारण PV सिंधु प्रसीद है और इस मुकाम पर है।
- यह देखकर सरकार को बहुत अच्छा लगा। इसी के कारण पीवी सिंधु को सरकार ने कई इनाम दिए है जैसे- अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया और भारत सरकार इसके लिए बहुत खुश है क्योंकि इसे भारत का नाम भी रोशन हुआ है और भारत आज इस मुकाम पर है सिर्फ और सिर्फ PV सिंधु के कारण है
वर्ष 2014 -:
- 2014 वर्ष में वह एक GLASGOW COMMENWEALTH GAMES के चैंपियनशिप में हार गई परन्तु वह सेमीफइनल और फाइनल लेवल तक पहुंची थी। पर हार ने के कारण वह चैंपियनशिप भी हार गयी।
वर्ष 2015 -:
- वर्ष 2015 में मकाउ ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड नाम एक चैंपियनशिप में भाग लिया और उन्होंने तीसरा वूमेन्स सिंगल जीता और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
वर्ष 2016 -:
- जनवरी 2016 में उनकी शुरुआत बहुत अच्छी गई उन्होंने इस वर्ष मलेशिया मास्टर ग्रैंड पिक्स गोल्ड में उन्होंने (PV SINDHU)वूमेन सिंगल जीता।
- चेन्नई समेसर टीम की सिंधु कप्तान बन गई जो कि एक प्रेमियर बैंडमिंटन लीग प्रतियोगिता थी और पांच मैच जीते और भारतीय टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया परंतु उनकी टीम हार गई।
- उन्होंने एक कार्टनेर फाइनल मैच के चैंपियनशिप में वर्ल्ड की 2 नंबर खिलाड़ी (wang yihan) को हराया।
- फिर 18 अगस्त 2016 को उन्होंने समर ओलंपिक्स में एक जापानी खिलाड़ी (Nozomi Okuhara)को वूमेन सिंगल में हराया
- कई मैचों में मेडल जीतने के कारण सिंधु ने सिल्वर मेडल जीता और भारत देश की सबसे कम उम्र वाली बैडमिंटन कप्तान बन गई खिलाड़ी बन गई।
वर्ष 2017 –:
- इंडियन ओपन सुपर सीरीज का आयोजन 2017 में मार्च से अप्रैल के बीच में हुआ था विश्व की सबसे प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी (कैरोलिना) से PV Sindhu का मुकाबला हुआ और सिंधु ने उसे हराकर भारत में नया इतिहास रच लिया।
- बीडब्लूऍफ़ विश्व चैंपियनशिप का आयोजन स्कॉटलैंड में अगस्त 2017 हुआ था, फिर फाइनल तक सिंधु पहुंची थी, फिर उनका मुकाबला एक जापानी महिला(नोज़ोमि ओकुहारा) से हुआ था. फिर सिन्धु उसके सामने हार गई। हर जाने के कारण गोल्ड मैडल तो नहीं जीता लेकिन Pv सिंधु ने सिल्वर मैडल जीत लिया।
- कोरिया ओपन सुपर सीरीज प्रतियोगिता 2017 में कोरियो में हुई. फिर जापान की ओकुहारा से सिंधु का सामना हुआ फिर सिंधु ने अपनी पूरानी हार को याद किया फिर फाइनल में ओकुहारा को सिंधु ने हराया। फिर सिंधु भारत की पहली महिला बैडमिंटन बन गयी। सिंधु ने कोरियो ओपन प्रतियोगिता में जीत को हासिल किया।
- सिंधु ने तेलगाना में एक परीक्षा दी थी जिसमे उनका सिलेक्शन हुआ था और उन्हें कलेक्टर के पद पर नियुक्त किया था और उनकी के सामने कुछ परिस्तिति थी उन्होंने खेल को चुना।
- दुबई विश्व सुपर सीरीज 2017 के अंत में आयोजित हुई, सिंधु ने कुछ लेवल को जीता उसके कारण वह फाइनल तक पहुंची और फिर फाइनल में जापान की अकाने यामागुची से pv sindhu से मुकाबला हुआ। वह गोल्ड मैडल तो नहीं जीत पायी लेकिन वह सिल्वर मैडल को जीता।
वर्ष 2018 –:
- इंग्लैंड में बहुचर्चित आल इंग्लैंड ओपन का आयोजन 2018 हुआ था. फिर वर्ल्ड के तीसरी नंबर 3 की प्लेयर अकाने यामागुची से सिंधु का मुकाबला हुआ वह मैच हार जाने की कारण उन्हें वर्ल्ड में 4th स्थान हासिल हुआ सभी का मानना था, कि ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप में सिंधु का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रह था।
- 2018 में सिंधु ने कास्ट राष्ट्रमंडल गेम में दाखिला लिया। सिंधु ने इंवेंट में मिक्स्ड टीम में दाखिला लेकर गोल्ड मैडल जीता था इसके साथ महिला टीम में पर्व सिंधु ने सिल्वर मैडल जीता था ।
- सिन्धु ने वर्ल्ड चैंपियनशिप 2018 में भाग लिया इसके कारन pv सिंधु ने 2018 में एक बार फिर सिल्वर मैडल जीता. सिंधु का यह वर्ल्ड चैंपियनशिप में 4th सिल्वर मैडल था।
- बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आयोजन 2018 में हुआ था जिस में पीवी सिंधु ने भाग लिया था और पीवी सिंधु ने मैच भी जीत लिया और फाइनल तक गई थी और फाइनल मैच भी जीता इसी के कारण सिंधु यह टूर्नामेंट जीतने वाली पहली ऐसी महिला बन गई और पीवी सिंधु ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
- 2018 में से पहले इन्होंने पीवी सिंधु ने कई मैच खेले जिसके कारण इनका नेट worth बहुत बढ़ गया और यह दुनिया की सातवें नंबर बैडमिंटन प्लेयर में अमीर महिला बन गई।
- ऐसे पीवी सिंधु ने कई ऐसी प्रतियोगिता कई देशों में की है परंतु 2018 में एशियन गेम्स में सिंधु ने जकार्ता की ताई त्ज़ु-यिंग नाम एक देश में प्रतियोगिता थी उसमें उस ने भाग लिया जिसमें वह हार गई थी।
- विश्व में सिंधु ने ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता और फाइनल टूर बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड के सीजन एंड में गोल्ड मैडल प्राप्त किया और तभी भारत का नाम गर्व से ऊंचा हो गया।
वर्ष 2019 -:
- 2019 उनका इतना अच्छा गया कि भारत में पीबीएल का आयोजन हुआ उसमे सिंधु की नीलामी हुई जहा हैदराबाद हंटर टीम ने सिंधु को खरीदा और सिंधु ने जोरदार का प्रदर्शन दिया और सिंधु ने टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया फिर भारत में सेमीफाइनल में मुंबई वस हैदराबाद हंटर से हुई और जिस में पीवी सिंधु की टीम हार गई।
- बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय मैच इंडोनेशिया मास्टर ओपन जो कि 2021 के शुरुआती में हुआ जिसमें सिंधु फाइनल तक पहुंची जहां पीवी सिंधु सामना प्रतिस्पर्धा स्पेन की गोल्ड मेडलिस्ट कैरोलिना मारिन से हुआ,और सिंधु उसके सामने टिक नहीं पाई और हार गई इस के कारन वह इंडोनेसिया चैंपियनशिप में भाग नहीं ले पाई और पीवी सिंधु ने इंडोनेशिया मास्टर में जाने के लिए बहुत ज्यादा तैयारी की थी लेकिन उनकी मन था कि मेरी 2019 की शुरुआत इंडोनेसिया ओपन से हो लेकिन ऎसा नहीं हुआ.
PV SINDHU BIOGRAPHY IN HINDI
पी. वी. सिंधु टोक्यो ओलिंपिक 2021 (P V Sindhu Tokyo Olympic)
पीवी सिंधु जापान में हो रहे क्वार्टर फाइनल मैच में अकाने यामागुची को 2-0 से हराया और मैच जीता। इसके बाद पीवी सिंधु सेमीफाइनल में पहुंच गई लेकिन कुछ कम प्रयास करने के कारण वह यह मैच हार गई और फिर इस मैच के बाद अगला मैच 2अगस्त को आयोजित हुआ जो ब्रोंज मेडल के लिए था जिसमें पीवी सिंधु ने जीत प्राप्त की। ऐसे वह ओलंपिक में दूसरी बार मेडल जीतने वाली भारतीय महिला बनकर प्रसिद्धि पाई और भारत का नाम रोशन किया।
अगले साल ओलंपिक जोकि रियो में हुआ था वहां पर पीवी सिंधु ने सिल्वर मेडल जीता और अभी 2021 में कोरोना काल के समय पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु ने भाग लिया। इस साल कोरोना काल के कारण समय मिलने पर पीवी सिंधु ने दुगनी मेहनत की और शानदार प्रदशन किया।
पीवी सिंधु का पहला मैच इज़राइल की क्सेनिया पोलिकर्पोवा को 25 जुलाई को था ।अगला मैच किसी देश में होन्ग कोंग की चेउंग नगन यी में था 2021 में उन्होंने दोनों मैच में जीत हासिल की। शानदार प्रदसन के द्वारा एक अच्छे मुकाम क्वार्टरफाइनल पर पहुंच गई। पीवी सिंधु ने Mia Blichfeldt नामक महिला प्लेयर को प्री – क्वार्टर में हराया देख ते ही देख ते उन्होंने क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह और पहचान बनाई इस मैच में उनका स्कोर 21-15 रहा है। यह उनका 2021 का सबसे अच्छा प्रदसन रहा है।
पी. वी. सिंधु टोक्यो ओलिंपिक अगला मैच (P V Sindhu Next Match)
पीवी सिंधु का अगला मैच 31 जुलाई को दोपहर 3:209(सेमीफइनल) है जिस के लिया पीवी सिंधु कड़ी मेहनत कर रही है इस मैच में पीवी सिंधु का युद्ध चीनी महिला ताईपै के साथ है यदि पीववि सिंधु मैच जीत जाये तो गोल्ड मैडल भारत के लिए पका है।
पीवी सिंधु के बारे में आपको कैसे लगा।
ABOUT PV SINDHU BIOGRAPHY IN HINDI
Post a Comment