नीरज चोपड़ा | जीवन परिचय | Neeraj Chopra Wikipedia Biography In Hindi

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय (Neeraj Chopra Biography In Hindi) All About-Job, Salary, Records, Gold Medal, Brother-Sister, Mother-Father, Net Worth, Age, Height, Weight. etc...




पानीपत [हरयाणा] के साधारण लड़के ने मात्र 23 साल की उम्र में  एथलेटिक्स ओलंपिक में [जेवलिन थ्रो] भाला फेखकर भारत के लिए में स्वर्ण पदक जीता। जोकि भारत के 121 साल के इतिहास में एथलेटिक्स में भारत का पहला स्वर्ण पदक है। नीरज ने ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में 87.58m दुरी पर भाला फेख कर इतिहास रच लिया है। ओलंपिक्स में अच्छा प्रदशन करने के कारण नीरज चोपड़ा को हरियाणा सरकार ने  A ग्रेड सरकारी नौकरी और 6crore रूपए देने की घोषणा की और पंजाब सरकार और बीसीसीआई ने भी नीरज चोपड़ा को 1crore रूपए का योगदान दिया। आइये इनके बारे में जाने-


Neeraj chopra biography in Hindi

नीरज चोपड़ा का परिचय 

नाम नीरज चोपड़ा 
जन्म 24 दिसंबर, 1997
जन्म स्थान पानीपत हरियाणा
पिता का नाम 23 साल
माँ का नाम सरोज देवी
बाई-बहन सतीश कुमार
Net Worth  लगभग 5 मिलियन डॉलर
उम्र23 वर्ष 
धर्म हिन्दू 
नौकरी सूबेदार  (आर्मी)
जाति जाट 
संपूर्ण विश्व में रैंकिंग4
पेशाजेवलिन थ्रो


नीरज चोपड़ा के कोच के बारे में 


ऐसे तो नीरज चोपड़ा के कोच का नाम बहुत कम लोगो को पता होगा नीरज चोपड़ा ने कोच का नाम उवे होन है जो की जर्मनी देश में प्रसीद कोचों में से एक है नीरज चोपड़ा के कोच से ट्रेनिंग लेने और उनका कठिन प्रयास के कारण उन्होंने इतना अच्छा प्रदशन दिया।


नीरज चोपड़ा {Birth and Family} के बारे में -


भाला फेंकने में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा का जन्म हरियाणा के छोटे से गांव पानीपत में हुआ। उनका जन्म 24 दिसंबर 1997 सन में हुआ। उनके पिता सतीश चोपड़ा और माता सरोज देवी है उनकी दो बहन है उनके पिता हरियाणा के पानीपत में छोटे से गांव में किसान है उनकी वाइफ हाउसवाइफ है 5 भाई बहन है जिसमे से उनके 3 भाई है और नीरज उनके सबसे बड़े भाई है। उनकी अभी तक सादी नहीं हुई है। नीरज चोपड़ा बचपन से हैंडसम थे आज भी है।


नीरज चोपड़ा के पढ़ाई {शिक्षा} के बारे में 


उन्होंने बचपन से ही हरियाणा के पानीपत गांव एक छोटी सी स्कूल से पढ़ाई की और उन्होंने 12वीं के बाद में B.Ed ग्रेजुएशन किया फिर उन्होंने सरकारी नौकरी की तलाश की और आर्मी में उन्होंने परीक्षा दी और अच्छे मार्क्स आने के कारण वह सूबेदार के पद पर नियुक्त हुए और फिर उन्होंने ओलंपिक एथेनिक्स की ट्रेनिंग की।


नीरज चोपड़ा उम्र एवं गुप्त जानकारी (Personal Detail and Age)


एथलेटिक्स ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा की उम्र  23 वर्ष है और उनकी अभी तक शादी नहीं हुई है और अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल पूरा पढ़े।


 Starting Career of Neeraj Chopra(Javelin Throw Athlete)


ऐसे तो बचपन में वह पढ़ाई में अच्छे थे और खेल में भी अच्छे थे पर उन्हें 11 वर्ष की उम्र में भाला फेखना सिखाया गया समय बदलता गया वे बड़े होते गए और 2016 में उन्होंने ट्रेनिंग लेनी शुरू की और उनको कोच ट्रेनिंग दिया करते थे उन्होंने 2016 में ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जिसके कारण वह थोड़े प्रसिद्ध भी हो गए और एशिया में तीसरे स्थान पर नंबर लगा फिर बाद में उन्होंने एक भाला खरीदा जो उनके पैसों का था उसकी कीमत कुछ RS 10000 के लगभग था  फिर उन्होंने इंटरनेशनल olymics में जाने का फैसला किया 100000 RS का भाला खरीदा और फिर 2017 में उन्होंने एशिया चैम्पियशिप में भाग लेते हुए 50.53m दूर भला फेककर और मैच को अपने नाम किया। अभी इसी वर्ष में आईएएएफ डायमंड लीग इवेंट में नीरज चोपड़ा ने भाग लिया और सातवाँ स्थान प्राप्त किया। फिर उन्होंने बहुत मेहनत और नीरज चोपड़ा ने कोच की कठिन ट्रेनिंग का fixed  टाइम schedule किया।

also read

word bakery 

  नीरज चोपड़ा के रिकॉर्ड्स (RECORDS)


  • लखनऊ में आयोजित हुए अंडर 16 नेशनल जूनियर चैंपियनशिप 2021 में नीरज चोपड़ा ने 68.46 मीटर भाला फेका था और सबसे अच्छा प्रदशन होने के कारण उन्हें गोल्ड मैडल प्राप्त हुआ ।
  • 2013 में नीरज चोपड़ा ने नेशनल यूथ चैंपियनशिप में भाग लिया और चैंपियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त किया उसके बाद उन्होंने आईएएएफ वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में भी जगह बनाई 

  •  

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post